‘आप’ की लिस्ट से साफ हुआ केजरीवाल की पार्टी का जहाज डूब रहा : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उससे एक बात तो साफ हो गई है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी का जहाज डूब रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भागकर एक भगौड़े की तरह अपनी सीट बदलना पड़ रही है। यह संदेश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को भी है कि हमने आप लोगों की सेवा नहीं की, हमने केवल आप लोगों को लूटने का काम किया है, हम सीट बदलकर भाग रहे हैं, लेकिन सीट बदलने से आम आदमी पार्टी के कर्म नहीं बदलेंगे, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति कहां से शुरू हुई थी, उन्होंने दावा किया था कि हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है, परिवारवाद को खत्म करना है। भ्रष्टाचार में लिप्त अरविंद केजरीवाल खुद परिवारवाद को पालने का काम कर रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया शिक्षा क्रांति का जनक होने का दावा करते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पाठशाला से मधुशाला का सफर इतने भ्रष्टाचारी ढंग से तय किया है कि अब उन्हें इस भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने क्लास के नाम पर पाठशाला में भी भ्रष्टाचार किया है। हर साल जो 9वीं और दसवीं में लाखों बच्चे फेल हुए हैं, उसका हिसाब देना होगा और गली-गली में जो शराब के ठेके खोले हैं, उसका भी हिसाब इनको देना होगा।

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने भी एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था, राजनीति में केजरीवाल झुकेगा नहीं। लेकिन, यह लिस्ट दिखाती है कि अरविंद केजरीवाल झुक भी गया है और टूट भी गया है। ये लिस्ट दिखाती है कि इसमें भ्रष्टाचारी भी है और परिवारवाद भी है। हमारा दिल्ली की जनता को एक ही संदेश है, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। सबसे बड़ी बात यह है कि मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है, उनकी जगह अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है। दूसरी तरफ दिलीप पांडे का टिकट काट दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com