मंगल पांडेय पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की इच्छा को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि उस गठबंधन का यह हाल है कि गार्ड की बोगी में कोई और बैठा हुआ है और इंजन की बोगी में कोई और।
उन्होंने कहा, जैसे ही कोई इंजन की बोगी में गाड़ी ड्राइव करना चाहता है तो गार्ड के डिब्बा में जो बैठा रहता है, वह लाल झंडा दिखा देता है। वही हाल इंडी गठबंधन का है। जब कोई आगे बढ़ता है तो पीछे गार्ड के डिब्बे में बैठी कांग्रेस लाल झंडा दिखा देती है और गाड़ी रुक जाती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिर लाल झंडा दिखा दिया।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी इंडिया ब्लॉक के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया और मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे के संकेत दिए थे।
तृणमूल प्रमुख ने कहा कि वह बंगाल की सीएम के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नीतीश सरकार पर निशाना साधने पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिसका ऐसा इतिहास रहा हो, वह क्या बोलेंगे।