महाराष्ट्र : नालासोपारा में जेनेरिक जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को फायदा, सरकार की तारीफ की

मुंबई। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना इसी में से एक है। महाराष्ट्र के नालासोपारा में जेनेरिक जन औषधि केंद्र खोला गया है। जिससे लोगों को फायदा हो रहा है।

जेनेरिक जन औषधि केंद्र खुलने से आस-पास के इलाकों में लोगों को काफी मदद मिल रही है। उनको इस केंद्र से सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो रही है। इस जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट ज्योति पांडेय और यहां से दवा लेने वाले ग्राहकों ने आईएएनएस से बात करते हुए सरकार की तारीफ की।

महाराष्ट्र के नालासोपारा में जन औषधि केंद्र की फार्मासिस्ट ज्योति पांडेय ने कहा, नालासोपारा ईस्ट के सेंट्रल पार्क में हमारा दवा का केंद्र खुला है। इस केंद्र पर सारी दवाइयां सस्ती दर पर उपलब्ध की जाती हैं। जो दवा बाहर मेडिकल स्टोर पर मिलती है, वो इस केंद्र में सस्ती दर पर मिलेगी। यहां मिलने वाली दवाइयों में 30 से 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ऐसे में फायदे के लिए यहां पर आना जरूरी है।

केंद्र से दवा लेने वाले ग्राहक प्रथम सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, जब से यह जेनेरिक जन औषधि केंद्र खुला है। तक से हम सभी को यहां पर सस्ती दरों में दवाइयां उपलब्ध हो जा रही हैं। पहले जिन दवाओं को हम बाहर के मेडिकल स्टोर से महंगे में खरीदते थे, आज उनको हम इस केंद्र से सस्ते दामों में खरीद पा रहे हैं और इन दवाओं की गुणवत्ता भी अच्छी है।

उन्होंने इस योजना के लिए सरकार को धन्यवाद दिया और कहा, इससे गरीबों को बहुत मदद मिल रही है। यहां से दवा लेने में जो पैसा बच जाता है, उससे हम कुछ और भी खरीद सकते हैं।

एक अन्य ग्राहक ने इस योजना की तारीफ करते हुए बताया कि जब से जेनेरिक जनसेवा केंद्र खुला है, तब से हमें बहुत फायदा हो रहा है। जो दवाइयां बाहर 400-500 मिलती हैं, वो यहां पर करीब आधे दाम मिलती हैं। ऐसे में जो पैसा बचता है, उसको हम अपने परिवार की बेहतरी के लिए प्रयोग करते हैं। इससे गरीबों को बहुत सुविधा मिल रही है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com