एचडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक युवक और उसकी पत्नी (बंटी और बबली) ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को लाखों का चूना लगा दिया। बैंक की वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) भारती सोनी ने शिकायत है कि शकरपुर दिल्ली निवासी रोहित कुमार, कोमल कुशवाहा एवं विशाल पांडेय ने बैंक के फर्जी कागजात तैयार करके 65 लोगों को नौकरी दे दी।
बेरोजगार युवाओं से हजारों रुपये अडवांस में लिए गए। तय समय में नियुक्तिपत्र भी दिए गए। जब ये लोग नियुक्ति पत्र लेकर बैंक में पहुंचे तो पता चला कि बैंक ने वैकेंसी ही नहीं निकाली है। इसके बाद लोग दंपती के पास गए तो दोनों फरार थे। पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 53 थाना पुलिस को दी शिकायत में गोल्फ कोर्स रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट एचआर भारती सोनी ने बताया कि मार्च 2017 में गुड़गांव के अलावा दिल्ली व एनसीआर से 65 युवक और युवती बैंक पहुंचे। हर दिन ये लोग आते रहे। इनके पास उनके बैंक के नियुक्ति पत्र थे। किसी ने इनको फर्जी नियुक्ति पत्र दिए थे। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई।
इन युवक व युवतियों से सिक्योरिटी मनी के तौर पर 25 से 30 हजार रुपये लिए गए। मार्च 2017 से लेकर अगस्त 2018 तक यह मामला चलता रहा। इस पूरे मामले में मास्टर माइंड रोहित कुमार उर्फ अमित चौधरी व उनकी पत्नी कोमल कुशवाह है। दोनों दिल्ली के समसपुर के रहने वाले हैं जबकि उनका एक साथी विशाल पांडे है, जो यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।