बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी, 9,538 तस्करों की सूची तैयार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने पंचायतवार शराब माफियाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया था, जिसके तहत जिले भर में सक्रिय शराब माफियाओं की पहचान की गई है। इस सूची के अनुसार, कुल 9,538 लोग शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं, जो जिले की लगभग 70 लाख की आबादी का केवल 0.001 प्रतिशत हिस्सा है।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में शराब कांडों में फरार माफियाओं की संख्या 1,273 है, जबकि 5,755 लोग जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा 2,510 संदिग्ध सक्रिय शराब माफियाओं की पहचान की गई है। आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि शराब माफियाओं का नेटवर्क जिले में काफी सक्रिय है। वहीं, मोतिहारी पुलिस शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

पंचायतवार सूची तैयार होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने फरार शराब माफियाओं की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, आत्मसमर्पण और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया है।

इसके अलावा, जमानत पर मुक्त कारोबारियों को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा और उन्हें 5-10 लाख रुपये तक की बाउंड डाउन करने के साथ-साथ गुंडा पंजी में नाम डालने के आदेश दिए गए हैं। इनकी प्रत्येक रविवार को थाना में गुंडा परेड भी कराई जाएगी, ताकि उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। पुलिस ने उन संदिग्ध सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई को तेज की है, जो अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर थे। इन कारोबारियों के खिलाफ जानकारी एकत्रित की जा रही है और शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मोतिहारी पुलिस ने शराब की तस्करी में संलिप्त लोगों से अपील की है कि सभी समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और अपने जीवन को सुधारें।

वहीं, गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के 50 शराब माफियाओं पर इनाम घोषित किया है। इनमें गोपालगंज के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया समेत आसपास के जिलों के रहने वाले शराब माफिया भी शामिल हैं। शराब माफियाओं पर विभिन्न थानों में तस्करी के केस दर्ज हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com