बेगूसराय में 24 अक्टूबर की रात शहर के कुशवाहा छात्रावास के 4 छात्रों के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार का वीडियो आज वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में पानी प्लांट के संचालकों के गुंडों ने जिस बेरहमी से 4 छात्रों को नंगा कर पिटाई की है, उन चार छात्राओं को आपस में अप्राकृतिक यौनाचार के लिए मजबूर किया गया। यह तस्वीर मानवता को तार-तार कर रही है। जबकि घटना के दिन मामला सामने आने के बाद सदर डीएसपी मनोज तिवारी और नगर थाना पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने के लिए कुछ मिनटों में जांच कर पूरे मामले को मामूली मारपीट बता कर पल्ला झाड़ लिया था।
अब जो तस्वीर और वीडियो सामने आ रही है वह मानवता के लिए कलंक है बल्कि बेगूसराय पुलिस के कार्यशैली पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है। छात्रों की पिटाई के बाद लगातार छात्र संगठनों के लोग पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कल केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी घायल छात्रों से मिलकर आरोपियों को सजा दिलाने की मांग कर चुके हैं। हालांकि पुलिस ने अबतक सात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बाकी सभी आरोपी अभी भी फरार हैं अब देखना होगा कि पुलिस विडियो सामने आने के बाद किस तरह की कार्यवाही करती है।
दरअसल 24 अक्टूबर को नगर थाना के पोखरिया मोहल्ला स्थित कुशवाहा छात्रावास के छात्रों और पानी प्लांट के संचालकों के बीच पानी लेने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में आरोप है कि पानी प्लांट के संचालकों ने 4 छात्रों को हथियार के बल पर अगवा कर लिया और एक बगीचे में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट के दौरान गलत कार्य कराए गए उसका वीडियो बनाया गया शराब पिलाई गए शराब और हथियार के साथ छात्रों की तस्वीर ले ली गई ताकि छात्र आगे किसी से कंप्लेन नहीं करें, लेकिन 24 अक्टूबर की रात को घायल छात्र सदर अस्पताल में भर्ती हुए।दो छात्रों के पैर में गोली भी मारी गयी है। पुलिस एक्शन में आई और कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। आज वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सच्ची घटना सामने आ गई है। कल मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी गिरफ्तार आरोपी आरोपियों को एसपीडी ट्रेन चलाकर सजा दिलवाने की मांग की है।