पीएम मोदी के नाम एक और सम्मान, कैरेबियाई देश डोमिनिका से मिलेगा सर्वोच्च सम्मान, कोरोना संकट के समय नाइजीरियाई देश को की थी मदद
पीएम नरेंद्र मोदी को कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका सर्वोच्च सम्मान से नवाजने वाला है. सम्मान का ऐलान होते ही डेमिनिका की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान काफी सहायता की थी. पीएम मोदी के इस योगदान को डोमिनिका ने दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने वाला बताया है. पीएम मोदी को यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन देंगी. वे यह पुरस्कार 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के वक्त देंगी.