नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज प्रखर राष्ट्रवादी नेता महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया है। भाजपा ने एक्स हैंडल संदेश में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति की है।
भारतीय जनता पार्टी ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”राष्ट्रवाद के प्रखर समर्थक, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक, महान स्वतंत्रता सेनानी व शिक्षाविद, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।”