राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया पुतिन को कॉल, यूक्रेन युद्ध को लेकर कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरे जोश में हैं. चुनाव में जीत के तुरंत बाद उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कॉल किया और यूक्रेन में युद्ध को न बढ़ाने की सलाह दी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया. इस दौरान ट्रंप और पुतिन के बीच यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने गुरुवार को अपने फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट से पुतिन को कॉल किया. जिसकी पुष्टि इस मामले के परिचित कई लोगों ने की है. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन में युद्ध को और न बढ़ाने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने पुतिन को यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य उपस्थिति की भी याद दिलाई.

पुतिन ने ट्रंप को दी जीत की बधाई

इस बातचीत के दौरान व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई भी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह उनसे बात करने को तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने, यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की जरूरतों पर भी जोर दिया. साथ ही दोनों नेताओं ने यूरोपीय महाद्वीप पर शांति बहाली के लिए चर्चा की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध पर जल्द ही समाधान पर चर्चा करने के लिए आने वाले दिनों में चर्चा करने की भी बात कही.

ट्रंप ने तत्काल युद्ध समाप्त करने की कही थी बात

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि वह यूक्रेन युद्ध को एक ही दिन में समाप्त करने का समाधान खोज लेंगे. हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी कि वह ऐसा कैसे कर पाएंगे.

खबरों के मुताबिक, मामले से परिचितों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने निजी तौर पर ये संकेत दिया कि वह एक ऐसे सौदे का समर्थन करेंगे, जिसमें कब्जा किए गए कुछ क्षेत्र को रूस अपने पास रखेगा. इस कॉल के दौरान ट्रंप ने पुतिन से  संक्षेप में जमीन का मुद्दा भी उठाया.

जेलेंस्की समेत 70 देश के नेताओं से ट्रंप ने की बात

जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में जीत के बाद दुनियाभर के 70 देश के नेताओं से बात की. जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की का नाम भी शामिल है. शुक्रवार को क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन यूक्रेन पर ट्रंप से चर्चा करने के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया है कि इसका मतलब ये नहीं है कि वह मॉस्को की मांगों को बदलने के लिए तैयार हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com