बालीवुड नाइट में सपना चौधरी के ठुमके पर झूमेंगे बिहारवासी
बेगूसराय : सूर्योपासना के महापर्व छठ के मौके पर आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय भरौल छठ महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। स्टेज, पंडाल, पार्किंग आदि का काम जोर-शोर से चल रहा है। आयोजक सुभाष कुमार ईश्वर कंगन ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 14 नवंबर को जागरण की संध्या बेला में राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त बंटी तिलकधारी ग्रुप द्वारा श्री राम, श्याम एवं हनुमान की झांकी प्रस्तुत की जाएगी।
प्रभु भक्ति के रस में सरोवर सांस्कृतिक मंच पर मौजूद रहेंगे पद्मश्री हंसराज हंस एवं भजन गायिका उमा लहरी। दूसरे दिन 15 नवंबर की संध्या वेला से आयोजित बॉलीवुड नाइट में मंचासीन रहेंगे सुदेश भोसले एवं उषा भंसाली की टीम। इस रात सुप्रसिद्ध हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी अपना जलवा बिखरेगी। बता दें कि प्रत्येक वर्ष छठ के पावन मौके पर 2011 से ही लगातार दो दिवसीय भरौल छठ महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है।