मोरबी के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से 20 करोड़ रुपये कई प्रोजेक्ट के लिए मंजूर हुए थे। शिकायतों के मुताबिक सामला सामने आया कि कुछ स्थानों पर किसी तरह का काम किए बगैर पैसा निकाल लिया गया। जिसके बाद हमने असिस्टेंट इंजीनियर, एक संविदाकर्मी सहित विधायक और वकील को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के जरिए पुलिस घोटाले के बारे में जानकारियां जुटा रही है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि घोटाले में शामिल बीजेपी के बड़े नेता को बचाने के लिए पुलिस द्वारा साबरिया को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।