हरियाणा की तरह पूरे देश में युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार दे रही सरकार : गजेंद्र सिंह शेखावत

रोजगार मेले के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 में देश के युवाओं के सामने विभिन्न विभागों के रिक्त 10 लाख पदों को भरने का जो संकल्प लिया था, उस संकल्प के तहत अब तक ऐसे कई रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया। इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए मुद्रा रोजगार योजना के अलावा अन्य कई योजनाओं के तहत मौका दिया गया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरीके से हरियाणा में कहा जाता है भारतीय जनता पार्टी बिना किसी खर्ची-पर्ची से युवाओं को रोजगार दे रही है, उसी तर्ज पर पूरे देश में भाजपा युवाओं को रोजगार का अवसर दे रही है।

शेखावत ने नवनियुक्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है। पिछले आठ साल के दौरान सरकार रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का काम किया था, वहीं देश में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद इस क्रम को फिर जारी रखा गया। उन्होंने कहा कि देश के युवा ना सिर्फ रोजगार प्राप्त करने वाले बनें, बल्कि वो रोजगार सृजन करने वाले भी बनें।

बता दें कि जोधपुर में 13वें रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जोधपुर शहर से विधायक अतुल भंसाली के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के 14, पोस्टल विभाग के 65, रेलवे विभाग के 24, एसएसबी के 8 और सीआरपीएफ और एफसीआई के 1-1 मिलाकर 113 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र प्रदान क‍िया गया।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़कर युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण पर युवाओं की भूमिका और योगदान पर प्रकाश डाला और साथ ही साथ सरकार द्वारा युवाओं के ल‍िए नए रोजगार सृजन के अवसरों की जानकारी भी दी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com