भाजपा सरकार में शिक्षण संस्थानों के माफियाओं को संरक्षण के आरोप पर अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा पर भूपेंद्र हुड्डा की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छिपकर बोलना कमजोर लोगों की निशानी होती है।
प्रियंका गांधी का ये बयान कि वह वायनाड की जनता की सेवा करेंगी, पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों ने कभी किसी की सेवा नहीं की है। इन्होंने तो मल्लिकार्जुन खड़गे की सेवा कर दी। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनको बाहर दरवाजे पर खड़ा कर दिया और अंदर सिर्फ गांधी परिवार था।
उन्होंने आगे कहा कि माना कि चुनाव आयोग की हिदायत है कि नामांकन करते समय अंदर कम लोग रह सकते हैं, ऐसे में उनको अपना एक आदमी कम कर देना चाहिए था और खड़गे को उसकी जगह ले जाना चाहिए। लेकिन इनके लिए कांग्रेस का मतलब गांधी परिवार है।
अनिल विज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दागी और दगा देने वाले भाजपा के साथियों को महाराष्ट्र में करारी शिकस्त मिलेगी। विज ने कहा कि ये सारे डॉयलाग तो विपक्ष के नेता हरियाणा के लिए भी बोलते थे, लेकिन सब गलत साबित हुआ। पहले सभी झूठ बोलने के लिए खुद की सजा, जनता के सामने तय करें।
हरियाणा कैबिनेट के मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। उल्लेखनीय है कि 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान प्रस्तावित है। वहीं, इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे।