18 साल बाद स्पेन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा, रक्षा और व्यापार में होंगे ये अहम समझौते

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज़ के बीच अब तक की कई मुलाकातें हो चुकी हैं, जैसे कि 2018 के ब्यूनस आयर्स में हुए G20 सम्मेलन और 2021 के रोम शिखर सम्मेलन में. इसके अतिरिक्त, दोनों नेताओं के बीच हाल ही में 2023 में टेलीफोन पर चर्चा भी हुई थी.

18 साल बाद स्पेन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा, रक्षा और व्यापार में होंगे ये अहम समझौते

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ की भारत यात्रा भारत और स्पेन के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है. 18 वर्षों में यह पहली बार है जब किसी स्पेनिश राष्ट्रपति ने भारत का दौरा किया है. आज भारत पहुंच रहे राष्ट्रपति सांचेज दिल्ली से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह सोमवार को पीएम मोदी के साथ बड़ोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे जहां से 295 एयरक्राफ्ट टाटा एडवांस सिस्टम बनाएगा. इस फैसिलिटी में 40 एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे. यह “मेक इन इंडिया” पहल के तहत टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस स्पेन के सहयोग से स्थापित किया गया है. यह पहल न केवल भारत की एविएशन क्षेत्र को मजबूत करेगी बल्कि दोनों देशों के रक्षा सहयोग को भी एक नई दिशा देगी.

इससे पहले, 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति जोस लुइस रोड्रिग्ज़ ज़ापातेरो ने भारत का दौरा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सांचेज़ के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन बातचीत और वैश्विक विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण है. स्पेन के राष्ट्रपति का भारत दौरा व्यापार, रक्षा, और सांस्कृतिक सहयोग में नई ऊँचाइयों की ओर संकेत कर रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सांचेज़ के बीच अब तक की कई मुलाकातें हो चुकी हैं, जैसे कि 2018 के ब्यूनस आयर्स में हुए G20 सम्मेलन और 2021 के रोम शिखर सम्मेलन में. इसके अतिरिक्त, दोनों नेताओं के बीच हाल ही में 2023 में टेलीफोन पर चर्चा भी हुई थी, जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया गया था.

भारत-स्पेन के व्यापारिक संबंध

भारत और स्पेन के बीच व्यापारिक संबंध लगातार प्रगाढ़ होते जा रहे हैं. 2023 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 9.9 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया, जिसमें भारत का निर्यात 7.17 बिलियन डॉलर और स्पेन का निर्यात 2.74 बिलियन डॉलर था. स्पेन भारतीय निवेश में 16वें स्थान पर है, और यहाँ 4.2 बिलियन डॉलर का संचयी FDI स्टॉक है.

स्पेन में भारतीय प्रवासी

स्पेन में भारतीय प्रवासियों की संख्या लगभग 75,000 है, जो मुख्यतः कैटालोनिया, वैलेन्सिया, मैड्रिड, और कैनेरी द्वीपों में बसे हुए हैं. हाल ही में बार्सिलोना में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की स्थापना की गई है, और स्पेन भी निकट भविष्य में बेंगलुरु में अपना वाणिज्य दूतावास खोलने की योजना बना रहा है. इस तरह के दूतावासों की स्थापना से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

मुंबई दौरे का एजेंडा

राष्ट्रपति सांचेज़ का मुंबई दौरा भी इस यात्रा का एक प्रमुख भाग है, जहाँ वे व्यापार, उद्योग जगत, थिंक टैंक्स, और फिल्म इंडस्ट्री के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अतिरिक्त, राष्ट्रपति सांचेज़ स्पेन इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे स्पेन इंडिया फोरम को भी संबोधित करेंगे. भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़कर स्पेन का उद्देश्य दोनों देशों की मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है.

प्रमुख समझौते और समझौतों पर हस्ताक्षर

इस यात्रा के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण समझौते और समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जो दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा, तकनीकी, पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग को नया आयाम देंगे. यह यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग में भी वृद्धि करेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com