हिंदू कार्यकर्ताओं के समूह ने दावा किया कि वह पदर्शन तब तक बंद नहीं करेंगे, जब तक सरकार उनकी आठ मांगों को पूरा नहीं कर देती. उनकी मांगे ऐसी हैं…
- हिंदुओं के खिलाफ हुए अपराधों में शामिल लोगों पर जल्द मुकदमा शुरू करने के लिए एक न्यायाधिकरण का गठन किया जाए.
- पीड़ितों को उचित मुआवजा और उनका पुनर्वास
- अल्पसंख्यक संरक्षण कानून को तुरंत लागू किया जाए
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन किया जाए
- शैक्षणिक संस्थानों-छात्रावासों में अल्पसंख्यकों के लिए प्रार्थना कक्ष या पूजा स्थल बनाया जाए
- हिंदू, बौद्ध और ईसाई कल्याण ट्रस्टों को फाउंडेशन में शामिल किया जाए
- ‘संपत्ति पुनर्प्राप्ति और संरक्षण अधिनियम और सौंपी गई संपत्ति के हस्तांतरण अधिनियम’ को उचित रूप से लागू किया जाए.
- संस्कृत और पाली शिक्षा बोर्ड का आधुनिकीकरण किया जाए.
- दुर्गा पूजा के लिए 5 दिन की छुट्टी की घोषणा की जाए.
बता दें, बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने सितंबर में कहा था कि अपराधों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. बांग्लादेश में हुई हिंसा सांप्रदायिक नहीं बल्कि राजनीतिक है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के त्योहारों पर हई हिंसा
बता दें, पुराने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा आयोजित की गई थी. शुक्रवार शाम करीब 7 बजे मंडप में एक ‘क्रूड बम’ फेंक दिया गया. बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, बम से हल्की आग लग गई थी. हमले से कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस जांच में पेट्रोल भरी एक कांच की बोतल पाई गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो मंडप के बगल की गली में रहने वाले युवाओं के एक समूह ने यह हरकत की है. हमले के बाद जब कार्यकर्ता, हमलावरों के पीछे भागे तो हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया.
बांग्लादेश के शक्तिपीठ में हुई चोरी
बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर (Jeshoreshwari Mandir) में चोरी हो गई. नवरात्रि में शक्तिपीठ से मां काली का मुकुट चुरा लिया गया. घटना गुरुवार की है. मुकुट सोने और चांदी से बना हुआ था. खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बांग्लादेश के दौरे पर थे, उस वक्त वे भी इस मंदिर में दर्शन करने आए थे. उन्होंने ही यह मुकुट माता को भेंट किया था, जो अब चोरी हुआ है.
बांग्लादेश की दुर्गा पूजा में गाए गए इस्लामिक गीत
इसके अलावा, चटगांव शहर के जेएम सेन हॉल में दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान, गुरुवार शाम को एक समूह उत्सव में आया, उन्होंने खुद को सांस्कृतिक समूह का सदस्य बताया और गीत गाने की अनुमति मांगी. दुर्गा पूजा समिति ने उन्हें गीत गाने की अनुमति दे दी. इस दौरान, उन्होंने मंच से इस्लामिक गाना गाना शुरू कर दिया. इस हरकत से हिंदू समुदाय आहत हुआ है. पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं.