इजरायल ने शनिवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान और नजदीक के शहरों पर भारी बमबारी की. इजरायल की सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि हो चुकी है.
इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान के सैन्य ठिकानों समेत राजधानी तेहरान और इसके करीबी शहरों पर जमकर बमबारी की. इजरायली सेना की ओर से इस हमले की पुष्टि भी की गई है. IDF की ओर से जारी बयान के अनुसार, ईरान की ओर से महीनों तक लगातार हमलों के जवाब में ये एक्शन लिया गया है. ईरान की मीडिया की ओर से भी इस हमले की सूचना दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने तेहरान के पास कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है.