नामांकन के दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सहित नागपुर पूर्व और नागपुर दक्षिण सीट के उम्मीदवार मौजूद रहे।
देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी और बेटी भी इस मौके पर मौजूद रहीं। नामांकन दाखिल करने से पहले फडणवीस की बेटी ने उनकी आरती उतारी।
उपमुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल करने से पहले अपनी मां और उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।
नामांकन दाखिल करने के बाद देवेन्द्र फडणवीस ने छठी बार टिकट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि जनता ने मुझे पांच बार आशीर्वाद दिया है और छठी बार भी जिताने का काम करेगी। मुझे भरोसा है कि एक बार फिर महाराष्ट्र में महायुति सरकार आएगी। हमने महाराष्ट्र में विकास के कामों को आगे बढ़ाया है। ऐसे में जनता महायुति सरकार को फिर से चुनेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।