धर्मेंद्र के परिवार का ह‍िस्‍सा बन चुका है 23 साल पहले मिला कट्टर फैन, अभिनेता ने कहा – प्यार बढ़ता गया

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और अक्सर अपनी ताजा पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में अभिनेता ने अपने एक पुराने प्रशंसक के साथ पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के साथ अभिनेता ने प्यारा कैप्शन भी दिया है।

धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह वर्तमान में अपने एक ‘कट्टर’ प्रशंसक के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। पोस्ट के साथ शोले स्टार ने लिखा दोस्तों, 23 साल पहले अरुण सोफ्ता नाम का ये कट्टर प्रशंसक मिला था, प्यार बढ़ता गया, बढ़ता गया और आज हम एक परिवार हो चुके हैं। अरुण एक प्यारे और बहुत खुशमिजाज इंसान हैं। मैं उनके साथ अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहा हूं।

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसक से दोस्त बने अरुण सोफ्ता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

धर्मेंद्र को बॉलीवुड के ही-मैन के रूप में जाना जाता है। 1960 के दशक में आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, आए दिन बहार के, आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, राजा जानी, जुगनू, यादों की जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की । इसके साथ ही धर्मेंद्र की लिस्ट में बारात, दोस्त, शोले, हुकूमत, आग ही आग, द बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

धर्मेंद्र 1990 के दशक में कई सफल फिल्मों में दिखाई दिए। वह उन्होंने सलमान खान-काजोल, अरबाज खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या, लाइफ इन ए मेट्रो, अपने, जॉनी गद्दार और यमला पगला दिवाना में भी नजर आए थे।

ही मैन के हालिया काम की बात करें तो स्टार को रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन स्टारर फिल्म रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी और शाहिद कपूर-कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया जैसी फिल्मों में देखा गया था।

धर्मेंद्र की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं। धर्मेंद्र जल्द ही इक्कीस में श्रीराम राघवन की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अगस्त्य नंदा हैं। आगामी फिल्म इक्कीस 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com