सिंगापुर से पुणे आ रही फ्लाइट को मिली धमकी
जानकारी के मुताबिक, रविवार को विस्तारा एयरलाइन की सिंगापुर से पुणे आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. विमान को बम की धमकी मिलने के बाद उसकी पुणे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके अलावा रविवार को ही अकासा एयर की लखनऊ से मुंबई जाने वाले विमान में बम होने की खबर मिली. इसके बाद इस विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को मिली थी धमकी
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी विमान को बम की धमकी मिली हो. इससे पहले शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद विमानों को एयरपोर्ट्स पर आइसोलेट किया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद विमानों की जांच की गई. हालांकि किसी भी फ्लाइट से किसी भी तरह का संदिग्ध या विस्फोटक पदार्थ बरामद नहीं किया गया.
यानी सभी विमानों को बम से उड़ाने की धमकी सिर्फ अफवाह साबित हुई. शनिवार को जिन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें से 6 फ्लाइट्स को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धमकी वाले पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ही अकाउंट से किए गए थे. उसके बाद गहन जांच में ये धमकी सिर्फ अफवाह ही निकली.
अधिकारी के मुताबिक, अदहा नाम के यूजर ने एक्स पर विमानन कंपनियों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, लेकिन इनमें से छह विमानों को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया. अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई एयरपोर्ट पर पर दिल्ली, गोवा, दरभंगा आदि शहरों से आने वाली फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.