लॉरेंस बिश्नोई के नाम की चर्चा लगातार बढ़ती चली जा रही है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया. इसके बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई. सलमान खान के मामले की जांच अभी पुलिस कर ही रही थी कि अब पुणे के एक प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम के मालिक को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी गई है. ज्वेलरी शोरूम के मालिक को एक ईमेल भेजा गया है. इसमें करोड़ों रुपए की मांग की गई है. ईमेल मिलने के बाद से जोहरी का परिवार टेंशन में है. जोहरी ने पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की