ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टर ने पद्मनाभ स्वामी मंदिर में की चोरी, हरियाणा से पुलिस ने साथियों के साथ पकड़ा

केरल के प्रसिद्ध श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में चोरी हो गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों में एक डॉक्टर भी है. खास बात है कि उसके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है.

केरल का श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. मंदिर केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित है. मंदिर में चोरी हो गई है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं. खास बात है कि आरोपियों में शामिल एक व्यक्ति डॉक्टर है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है.

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर से कांसे का बर्तन चुराए गए हैं. यह एक खास बर्तन है, जिसका इस्तेमाल पुराने जमाने में लोग पूजा करने के लिए करते थे. लोग इसे गुप्त तहखाने में रखते थे. कांसे के इस बर्तन को स्थानीय भाषा में उरुली के नाम से जाना जाता है. केरल पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जांच में पता चला कि वे हरियाणा के रहने वाले हैं. केरल पुलिस ने हरियाणा पुुलिस की मदद से चारों आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है.

आरोपी ऑस्ट्रेलिया का डॉक्टर है

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों में से एक चोर के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है. वह एक डॉक्टर है. चोरी करने वाले लोगों में महिलाएं भी हैं. ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर और दो-तीन महिलाओं के एक समूह ने पिछले सप्ताह ही मंदिर का दौरा किया था.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

मंदिर प्रबंधन ने बरतन गायब होने के बाद पुलिस को जानकारी दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ लिया. सूत्रों की मानें तो आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा ट्रेन किया था औऱ स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उम्मीद है कि आरोपियों को आज तिरुवनंतपुरम लाया जा सकता है.

24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है

खास बात है कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था हर वक्त चाक चौबंद रहती है. श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर 24 घंटे पुलिस के पहरे में रहता है. भारत के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मंदिर में चोरी की घटना सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com