उत्तराखंड में अपने खास दोस्तों संग समय बिताती दिखीं मृणाल ठाकुर

मृणाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सेट पर अपने पेट्स के साथ खेलती हुई नजर आईं। अभिनेत्री ने अपनी इस पोस्‍ट में 2011 में आई रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म रॉकस्टार से ए.आर. रहमान और मोहित चौहान के गाने नादान परिंदे को बैकग्राउंड स्कोर के तौर पर इस्तेमाल किया।

पोस्‍ट पर कैप्‍शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, मम्मा क्या मैं इन नादान परिंदे को घर ले जा सकती हूं ???? प्लीज प्लीज प्लीज।

मृणाल की आगामी फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं। आईफा के 24वें संस्करण में अभिनेत्री ने बताया था कि यह एक रोमांटिक फिल्‍म है।

बता दें कि मृणाल की कई फिल्‍में रिलीज के लिए तैयार हैं। जल्‍द ही बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। मृणाल वरुण धवन संग कॉमेडी फिल्म और पूजा मेरी जान भी दिखेंगी।

32 वर्षीय अभिनेत्री ने 2012 में टेलीविजन शो “मुझसे कुछ कहती है…ये खामोशियां” से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने “अर्जुन”, “कुमकुम भाग्य” जैसे शो में काम किया है और “नच बलिए 7” में भी भाग लिया है।

मृणाल शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा, कल्कि कोचलिन, शिवानी रघुवंशी और मोना सिंह अभिनीत वेब सीरीज “मेड इन हेवन 2” का भी हिस्सा थीं।

उन्होंने “सुपर 30”, “बाटला हाउस”, “धमाका”, “सीता रामम”, “हाय नन्ना”, “जर्सी”, “पिप्पा” और “द फैमिली स्टार” जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया है।

हाल ही में वह प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण अभिनीत साइंस-फिक्शन थ्रिलर “कल्कि 2898 एडी” में दिव्या के किरदार में नजर आई थी। निर्देशन नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म का निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com