नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह दो दिवसीय विदेश यात्रा पर लाओस रवाना हो गए। वो लाओस की राजधानी वियनतियाने में होने वाले 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स हैंडल पर अब से कुछ देर पहले लिखा, ” 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस के लिए प्रस्थान। यह एक विशेष वर्ष है, क्योंकि हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक का जश्न मना रहे हैं, जिससे हमारे देश को पर्याप्त लाभ हुआ है। इस यात्रा के दौरान विभिन्न विश्व नेताओं के साथ विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत भी होंगी।
इस साल सम्मेलन का मेजबान आसियान का वर्तमान अध्यक्ष लाओस है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत इस वर्ष एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक पूरे कर रहा है। आसियान के साथ संबंध एक्ट ईस्ट नीति और हमारे इंडो-पैसिफिक विजन का केंद्रीय स्तंभ हैं। यह सम्मेलन हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से भारत-आसियान संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेगा और सहयोग की भविष्य की दिशा तय करेगा।