भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले हैं. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शिरकत करेंगे.जयशंकर की यात्रा से पहले ही पाकिस्तान खिसिया गया है. कारण है- जयशंकर का बयान. पाकिस्तान ने शिखर सम्मेलन के मौके पर भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार कर दिया है.
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान, उनसे जयशंकर की यात्रा के बारे में सवाल किया गया.
मुमताज जहरा बलूच ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं चाहूंगी कि आप भारतीय विदेश मंत्री द्वारा पांच अक्टूबर को दिया गया बयान सुनें. वे यहां पाकिस्तान और भारत के संबंधों पर चर्चा करने के लिए नहीं आ रहे हैं. उनकी टिप्पणियों से यह साफ हो गया है.
क्या बोले थे जयशंकर
बता दें, पाकिस्तान जाने से पहले हाल ही में जयशंकर ने मीडिया अपनी यात्रा से बात की थी. उन्होंने कहा- मैं पाकिस्तान बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए जा रहा हूं. मैं वहां भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करने नहीं जा रहा. उन्होंने मजाकिया में अंदाज में आगे कहा कि – मैं एससीओ के अच्छे सदस्य के रूप में इस्लामाबाद जा रहा हूं. मैं एक सभ्य व्यक्ति हूं और उसी अनुसार काम करुंगा. उनके इस मजाक से भी दर्शक हंसने लगे थे.
नौ साल बाद पाकिस्तान जा रहे भारतीय विदेश मंत्री
बता दें, जयशंकर पाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. 15-16 अक्टूबर, दो दिनों के लिए जयशंकर पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे. उनके नेतृत्व में भारत सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल भी इस्लामाबाद जाएगा. जयशंकर की पकिस्तान यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि नौ साल बाद भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएंगे. 2015 में आखिरी बार सुषमा स्वाराज पाकिस्तान गई थीं.