दक्षिण कोरिया का समूल नाश होगा…इजरायल-ईरान की जंग के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बड़ी धमकी

उत्तर कोरिया के तानाशाह ने अमेरिका और साउथ कोरिया को न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है, वहीं दक्षिण कोरिया ने भी पलटवार करते हुए दी बड़ी चेतावनी. 

ईरान-लेबनान और इजरायल की जंग के बीच पर उत्तर कोरिया की ओर बड़ा बयान सामने आया है. नार्थ कोरिया के तानाशाह ने अमेरिका और साउथ कोरिया को न्यूक्लियर हमले की धमकी दी है. यह धमकी ऐसे समय दी गई है जब मिडल ईस्ट जंग की आग में झुलस रहा है. वहीं अमेरिका इजरायल की पीछे से मदद कर रहा है. इससे यह जंग विराल रूप लेने को तैयार है. इधर उत्तर कोरिया ने इस आग में घी डालने का काम किया है.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने धमकी दी है कि अगर दक्षिण कोरिया ने उसको उकसाया या एक बार फिर पर हमला हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. इस तरह से वह दक्षिण कोरिया का समूल नाश हो जाएगा. दरअसल, दक्षिण कोरिया के नेता ने चेतावनी दी थी कि अगर किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास किया तो उनके शासन का खात्मा कर दिया जाएगा और इसके जवाब में  किम जोंग ने दक्षिण कोरिया को यह चेतावनी दी है.

तानाशाह ने फिर मचाई खलबली

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का कहना है कि अगर उनके देश पर दक्षिण कोरिया या उसके सहयोगी अमेरिका ने हमला किया तो उनकी सेनाएं बिना किसी हिचकिचाहट के परमाणु हथियारों का उपयोग करेगा. दरअसल, दोनों देशों के नेताओं के बीच इस तरह ही बयानबाजी नई नहीं है. उनकी ये हालिया टिप्पणी उत्तर कोरिया की ओर से हाल ही में परमाणु केंद्र के खुलासे ओर मिसाइल परीक्षणों को जारी रखने की वजह से बढ़े तनाव के बीच सामने आई है.

अमेरिका को भी बना सकता है निशाना

उत्तर कोरिया की सरकार मीडिया के अनुसार, तानाशाह किम जोंग उन ने बुधवार को विशेष अभियान बल की  एक इकाई के दौरान कहा कि अगर दक्षिण कोरिया उसकी संप्रभुता को अतिक्रमण करता है या सशस्त्र बलों का उपयोग करने की कोशिश करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसके बार सेना बिना किसी हिचकिचाहट के अपने पास मौजूद मौजूद परमाणु हथियार समेत सभी आक्रामक हथियारों का उपयोग करेगा.

साउथ कोरिया ने भी चेताया

किम जोंग का यह बयान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के मंगलवार को अपने देश के सशस्त्र सेना दिवस पर दिए गए भाषण पर पलटवार था. उत्तर कोरिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन उनके पड़ोसी देश ने परमाणु हथियारों के उपयोग की कोशिश की, उस दिन किम सरकार का अंत तय होगा.  इसका कारण है कि किम को दक्षिण कोरियाई-अमेरिकी गठबंधन के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा.

 

 

 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com