ईरानी हमले के बाद आग बबूला इजरायल, लेबनान-सीरिया में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, क्या होने वाला है विश्व युद्ध?

ईरान के हमले के बाद इजरायल आग बबूला है. वो हर कीमत बदला लेना चाहता है. इसी बदले की आग में जल रहे इजरायल ने बड़ा कदम उठा गया. उसने लेबनान की अल-बेका घाटी (Al-Beqaa Valley) में एयर स्ट्राइक की है

ईरानी हमले के बाद आग बबूला इजरायल, लेबनान-सीरिया में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, क्या होने वाला है विश्व युद्ध?

Israel war: ईरान के हमले के बाद इजरायल आग बबूला है. वो हर कीमत बदला लेना चाहता है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी ऐसा ही कह चुके हैं. इसी बदले की आग में जल रहे इजरायल ने बड़ा कदम उठा गया. उसने लेबनान की अल-बेका घाटी (Al-Beqaa Valley) में एयर स्ट्राइक की है. इजरायली सेना ने लेबनान के  हरमेल (Hermel), जेबायन (Jebbayn) और खियाम (Khiam) शहरों में बमों का बारिश कर दी है. हर तरह तबाही दिख रही है. हमलें के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें चारों तरह धुएं का गुबार उठते हुए दिख रहा है. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई तीसरा विश्व युद्ध होने वाला है.

इजरायल ने लेबनान में मचाया कोहराम

इजरायल ने लेबनान के रिहायशी इलाकों में ये हमले किए हैं. इन हमलों में कितनी जनहानि हुई है. इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सामने आई है वीडियो में आप भी दे सकते हैं कि लेबनान की अल-बेका घाटी (Iran Israel news) में किस तरह से कोहराम मचाया है. तीन जगहों पर धमाकों के बाद धुएं का गुबार उठते हुए दिखता है. वहीं एक बम ऐसी जगह फटता है, जहां बड़े पैमाने पर इमारतें और घर दिख दे रहे हैं.

यहां देखें- इजरायल के हमले का वीडियो

 इजरायल ने सीरिया में भी एयरस्ट्राइक

वहीं, इजरायल का गुस्सा सीरिया पर टूट पड़ा है. इजरायली सेना ने सीरिया की राजधानी डमस्कस (Damascus) में एयरस्ट्राइक की है. ये हमला घनी आबादी वाले इलाके में किया गया है. हमले वाली जगह पर काफी ऊंचाई तक धुएं का गुबार उठते दिखा है. इजरायली सेना की ओर से किए जा रहे इन हमलों को ईरानी हमलों के बदले के रूप में देखा जा रहा है. इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा है कि हम मिडिल ईस्ट में कहीं भी पहुंचने और हमला करने में सक्षम हैं. हमारे जो दुश्मन अब तक इसे नहीं समझ पाए हैं, वे जल्द ही इसे समझ जाएंगे.’ ये बयान दर्शाता है कि ये लड़ाई जल्द ही रूकने वाली नहीं है.

क्या होने वाला तीसरा विश्व युद्ध?

जिस तरह से ईरान-इजरायल के बीच युद्ध विकराल रूप लेता है. उसे देखते हुए कुछ एक्सपर्ट्स आशंका जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये तनाव बढ़ सकता है. वे आशंका जा रहा हैं कि आने वाले तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की संभावना बन सकती है. अमेरिका भी ईरान के इजरायल पर हमले से खफा है. वह भी ईरान पर भड़का हुआ है. बता दें कि मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 मिसाइलों की बौछार की थी. उधर, रूस और यूक्रेन के बीच में भी तनाव जारी है.

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com