दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को ठाणे जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मिय़ों को निलंबित कर दिया गया है। इकबाल फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद है। ये कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के बाद की गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा था कि इकबाल एक निजी गाड़ी में बैठा है और बिरयानी खा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी। एक सब इंस्पेक्टर और 4 कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।
वायरल वीडियो में दिख रहा था कि इकबाल एक निजी गाड़ी में बैठा है और बिरयानी खा रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था। जिसके बाद ठाणे पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। घटना बृहस्पतिवार की थी जब इकबाल को जेल से अस्पताल ले जाया गया था
जानकारी के मुताबिक ठाणे पुलिस के क्राईम ब्रांच ने इकबाल कासकर को बिल्डर से रंगदारी वसूलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है और वह इस समय न्यायिक हिरासत में है। शुक्रवार को पुलिस ने कासकर को ठाणे स्थित सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। शाम को ठाणे पुलिसकर्मियों ने कासकर से रिश्वत ली और कासकर को बिरयानी खाने के लिए दिया।