पुलिस ने शुरू की जांच
कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद डेनमार्क पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में हिजबुल्लाह और ईरान कनेक्शन की भी जांच भी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह इजरायली दूतावास के पास दो ब्लास्ट हुए. हालांकि इन ब्लास्ट में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जिससे इन हमलों के पीछे की वजह का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके.
डेनमार्क पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्ट्रैंडगेरवेज/लुंडेवांग्सवेज इलाके में दो धमाके हुए हैं. इन धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल हमने घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि डेनमार्क पुलिस इजरायली दूतावास से संभावित संबंध की भी जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल हमारे पास बहुत फोन कॉल्स आ रहे हैं जिसका हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
मंगलवार रात ईरान ने इजरायल पर दागी कई मिसाइलें
बता दें कि कोपेनहेगन में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाकों से कुछ घंटे पहले ही मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलें दागी. ईरान के इस हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गआ. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान ने हमला कर बहुत बड़ी गलती कर दी और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि ईरान ने बीती रात इजरायल पर करीब 200 मिलाइलें दागी. इस हमले के बाद ईरान ने दावा किया कि उसकी इजराइल के खिलाफ दागी गई 90 प्रतिशत मिसाइलों ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया. हालांकि, इजरायल ने इससे इनकार किया और कहा कि उसने हवा में ही ज्यादातर मिसाइलों को मार गिराया है.