इजरायल पर हमला करने के बाद ईरान ने बंद किया अपना एयरस्पेस, भारत ने जारी की एडवाइजरी

ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को इसका खामियाजा भुगतने की धमकी दे डाली. इसी के बाद अब ईरान ने अपने एयरस्पेस को बंद करने का ऐलान कर दिया. साथ ही सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है.

 इजरायल पर हमला करने के बाद ईरान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इसी के साथ ईरान ने सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है. ईरानी मीडिया को मुताबिक, ईरान ने सभी उड़ानों को स्थानीय समयानुसार, गुरुवार सुबह पांच बजे तक कैंसिल कर दिया. इससे पहले इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर कई मिसाइलें दागी है. उसके बाद इजरायल ने लोगों को इलाके से बाहर निकालने के लिए इमरजेंसी सायरन बजाए. ईरान के इस हमले के बाद इजराइल और अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने हमला किया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

जॉर्डन और इराक ने भी बंद किया अपना हवाई क्षेत्र

बता दें कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर 181 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी. इस दौरान इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र को एक घंटे के लिए बंद कर दिया. जबकि बेन गुरियन एयरपोर्ट को भी कुछ घंटे के लिए बंद करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर जॉर्डन और इराक ने भी अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया. इसके साथ ही दोनों देशों ने सभी उड़ानों को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया.

भारत ने जारी की अपने नागरिकों को एडवाइजरी

ईरान और इजरायल के बीच पैदा हुए तनाव के बाद भारत ने अपने नागरिकों को लिए एडवाइजरी जारी की. विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. जिसमें विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान में रहने वाले भारतीय सतर्क रहें. इसके साथ ही मंत्रालय ने लोगों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वे तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें.

ईरान ने इसलिए किया इजरायल पर हमला

लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ चल रही इजरायल की जंग के बीच ईरान ने इजरायल को निशाना बनाया. ईरान ने इस कार्रवाई द्वारा इजरायल से हिजबुल्लाह के कमांडर नसरल्लाह और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने की कोशिश की. बता दें कि इजरायल ने 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में नसरल्लाह को मार गिराया था. जबकि कुछ महीने पहले हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को तेहरान में ढेर कर दिया था.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com