इजरायल ने ईरान की खुफिया एजेंसी में लगाई थी सेंध, मोसाद के दोहरे एजेंट निकले, नसरल्लाह की ऐसे हुई हत्या

आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की हत्या ने ईरान को हिला कर रख दिया है. यहां के बड़े नेता ने इजरायल की कार्रवाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

20 एजेंट मोसाद के दोहरे एजेंट थे

अहमदीनेजाद ने अपने इंटरव्यू में जानकारी दी कि इजरायली इंटेलीजेंस एक्टिविटी पर नजर रखने वाले ईरानी खुफिया दल के 20 एजेंट मोसाद के दोहरे एजेंट थे. उन्होंने आरोप लगाया कि यह दोहरे एजेंट इजरायल को ईरानी परमाणु कार्यक्रम के बारे में खुफिया जानकारी देते रहे थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि क्या इन लोगों ने बेरूत में हिजबुल्लाह के छिपे होने के बारे में अहम जानकारी इजरायल को दिलाई थी. इसके बाद हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ मारा गया.

हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के कुछ घंटे पहले एक ईरानी जासूस ने कथित तौर पर इजरायली अधिकारियों को उसके स्थान के बारे में अलर्ट किया. इसमें कहा गया है कि जासूस ने इजरायल को यह जानकारी दी कि नसरल्लाह संगठन के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक में भाग लेने के लिए अंडरग्राउंड इमारत में होगा.

इजरायल ने अपना जाल बिछा दिया

नसरल्लाह को टारगेट करने के लिए इजरायल ने काफी पहले से ही योजना बना ली थी. आपको बता दें कि 2006 के युद्ध के बाद हिजबुल्लाह को लक्ष्य बनाने के लिए इजरायल ने अपना जाल बिछा दिया. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की यूनिट 8200, सिग्नल इंटेलिजेंस एजेंसी ने हिजबुल्लाह के सेलफोन और अन्य कम्युनिकेशन को बेहतर ढंग से रोकने को लेकर कई तरह के मॉडर्न साइबर टूल्स बनाए.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com