ताजमहल हुई कल की बात, दुबई के इस शेख ने पत्नी के प्यार में कर दी हद पार

दुबई का एक शेख अपनी पत्नी से इतना प्यार करता है कि उसने उसके लिए जो किया वह आपको हैरान कर देगा. आप भी सोचेंगे कि क्या आज के जमाने में भी शाहजहां जैसी मोहब्बत मिलती है.

पति-पत्नी के प्यार के बारे में जब भी हम सोचते हैं, तो हमारे जहन में सबसे पहला नाम एक ही आता है और वह नाम है शाहजहां और मुमताज. शाहजहां ने पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवा दिया. ताजमहल शताब्दियों बाद भी प्रेम का प्रतीक है. लाखों लोग आज भी ताजमहल देखने आते हैं. हालांकि, दुबई के एक शेख ने अपनी पत्नी के लिए जो किया वह बहुत ही अनमोल है. आम आदमी अपनी पत्नी के लिए क्या खरीद सकता है- कार, फ्लैट, विला लेकिन दुबई के इस शख्स ने अपनी पत्नि के लिए आईलैंड खरीद लिया.

दुबई की एक महिला ने दावा किया कि उसका पति करोड़पति है, उसने उसके लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. यहां वह किसी भी परेशानी के बिकनी पहन सकती है. महिला का नाम- सऊदी अल नदक है. 26 साल की नदक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो एक द्वीप का था. वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा कि वह बिकनी पहनना चाहती थी इसलिए उसके करोड़पति पति ने 418 करोड़ का द्वीप खरीद लिया.

आईलैंड कहां खरीदा, अभी इसकी जानकारी नहीं

सऊदी ने प्राइवेट आईलैंड के बारे में बताया कि उसके पति चाहते थे कि वह समुद्र तट पर सुरक्षित महसूस करे. इस वजह से उन्होंने एक प्राइवेट आइलैंड के लिए 418 करोड़ रुपये खर्च किए. सऊदी के पति ने आईलैंड कहां खरीदा है, अब तक इस चीज की जानकारी नहीं है. पोस्ट को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

कपल की शादी को तीन साल हो गए

दुबई के व्यापारी जमाल अल नदक ने ब्रिटिश मूल की लड़की के साथ शादी की है. वह अपनी पत्नी को बिकनी पहनने से रोकना नहीं चाहते थे, जिस वजह से उसने प्राइवेट आईलैंड ही खरीद लिया. पढ़ाई के वक्त दोनों की मुलाकात हुई थी. उनकी शादी को तीन साल से अधिक का वक्त हो गया है.

सोशल मीडिया पर महंगे-महंगे सामान के पोस्ट डालता है कपल

सोशल मीडिया पर कपल के लाखों फॉलोअर्स हैं. वह अकसर महंगी-महंगी चीजों की फोटो-वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. जैसे- कपल ने हाल ही में हीरे की एक सॉलिटेयर अंगूठी फ्लॉन्ट की, जिसकी कीमत एक बिलियन डॉलर है. वहीं, दूसरे पोस्ट में कपल ने एक पेटिंग की वीडियो शेयर की, जिसके साथ दावा किया गया कि यह दो मिलियन डॉलर की है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com