एयर कमोडोर मनीष सिन्हा ने वायु सेना स्टेशन बमरौली का कमान संभाला 

लखनऊ। एयर कमोडोर मनीष सिन्हा ने 25 सितंबर 2024 को वायु सेना स्टेशन बमरौली की कमान संभाल लिया है। 21 जून 1993 को कमीशन प्राप्त, एयर कमोडोर मनीष सिन्हा एक हेलीकॉप्टर पायलट और एक योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं। उनके पास चेतक, एएलएच और मिग 21 टी-77 उड़ाने का लगभग 4050 घंटे का अनुभव है। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला, पुणे के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने सूडान में संयुक्त राष्ट्र पीस कीपिंग मिशन में प्रतिनियुक्ति और मॉरीशस में भारतीय वायु सेना प्रशिक्षण टीम का नेतृत्व सहित भारत और विदेशों में विभिन्न परिचालन और स्टॉफ नियुक्तियों पर कार्य किया है। उन्होंने पश्चिम में एक फ्रंटलाइन हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन और पूर्वी क्षेत्र में एक एयरबेस की कमान संभाली है। उनकी पिछली नियुक्ति मुख्यालय आईडीएस में हुई थी, जहां उन्होंने रक्षा सेवाओं में एकीकृत संचालन में बहुत योगदान दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com