भारत-पेरू संबंधों की समीक्षा, सहयोग बढ़ाने पर सहमति

लीमा ( शाश्वत तिवारी)। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने पेरू का तीन दिवसीय आधिकारिक दौरा किया। इस दौरान मजूमदार ने पेरू के विदेश उप मंत्री पीटर कैमिनो के साथ भारत-पेरू संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा दोनों पक्षों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की और वाणिज्य एवं व्यापार, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, ऊर्जा एवं खनन, रक्षा, रेलवे, पारंपरिक चिकित्सा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, विकास साझेदारी और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपने सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मंत्रालय ने कहा दोनों पक्षों ने प्रासंगिक बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की और बहुपक्षीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों में दोनों देशों के बीच सहयोग पर ध्यान दिया। दोनों पक्षों ने बार-बार दौरे करने और समय-समय पर व्यापार, सांस्कृतिक, शैक्षिक और अन्य द्विपक्षीय कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

मजूमदार ने पेरू की राजधानी लीमा पहुंचने पर लिंस पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने लीमा स्थित भारतीय दूतावास के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ किया और दूतावास के अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। सचिव (पूर्व) ने दूतावास परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। मजूमदार ने पेरू के सामाजिक समावेशन मंत्री जूलियो डेमार्टिनी और भारत-पेरू द्वि-राष्ट्रीय चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने ‘भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी)’ दिवस की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लिया और आईटीईसी के पूर्व छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने अपने दौरे के अंतिम चरण में दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र के सहयोग पर चर्चा करने के लिए पेरू के उप स्वास्थ्य मंत्री एरिक रिकार्डो पेना सांचेज़ से भी मुलाकात की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com