राज्यसभा के उपसभापति होंगे लोकतंत्र की जननी है भारत विषयक सम्मेलन के मुख्य अतिथि

गोरखपुर। गोरक्षपीठ के मूर्धन्य पीठाधीश्वरद्वय युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 10वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में समसामयिक विषयों पर सम्मेलन की शुरुआत रविवार (15 सितंबर) को होगी। पहले दिन के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण उपस्थित रहेंगे जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ करेंगे।

यह आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में सुबह 10:30 बजे से होगा। पहले दिन ‘लोकतंत्र की जननी है भारत’ विषयक सम्मेलन में मुख्यमंत्री, राज्यसभा के उपसभापति के अलावा स्थानीय वक्ता प्रो. सदानन्द गुप्त पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ होंगे। सम्मेलनों का क्रम 19 सितंबर तक जारी रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com