आईएएनएस से बातचीत में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “केंद्र में एक कमजोर सरकार चल रही है। कई सहयोगी दलों की मदद से भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाई है। इनका नारा था 400 पार, लेकिन जनता ने उन्हें सिर्फ 240 सीटों पर ही समेट दिया। कई सीटों पर अगर बेईमानी नहीं होती तो भाजपा 200 सीटों के अंदर ही सिमटकर रह जाती।”
राजद विधायक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “उनका काम देश में जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाने का है। भाजपा का विरोध तो उनके सहयोगी दल भी कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं है, जब ये सरकार अल्पमत में आने के बाद गिर जाएगी। आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा, कुछ दिनों बाद ये सरकार भी गिर जाएगी।”
उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे के 20 सीट वाले बयान का जिक्र करते हुए आगे कहा, “जिस तरह से इन्होंने विपक्ष को परेशान किया और लुटेरों तथा भ्रष्टाचारियों को अपने दल में जगह दी है। किसी को मुख्यमंत्री बना कर रखा है तो किसी को मंत्री बनाया है। उससे साफ जाहिर है कि उनके खिलाफ इतने साक्ष्य हैं कि सही मायने में इनकी जगह जेल में होनी चाहिए थी।”
भाई वीरेंद्र ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “जो शख्स अपनी पत्नी का नहीं हो सका, वह देश का नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री शादीशुदा हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी को साथ नहीं रख सकते। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जो शख्स अपने पत्नी का नहीं हो सकता है वो देश का कैसे हो सकता है। इस संदर्भ में मल्लिकार्जुन खरगे का बयान बिल्कुल सही है।”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि गठबंधन वाले डरें नहीं। आज देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं है। भाजपा की अपने बलबूते की सरकार नहीं है, जिसकी एक टांग टूट चुकी है। एक टांग टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने दी है, जबकि जेडी(यू) के नीतीश कुमार ने एक हाथ दिया है। उसके बल पर ही वह लोग चल रहे हैं।