रात भर स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे रहे जूनियर डॉक्टर, आज भी सारा दिन प्रदर्शन के मूड़ में

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य भवन के सामने जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन रात भर जारी रहा। कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के सामने भी ऐसे ही डॉक्टर सारी रात बैठे रहे थे और दूसरे दिन बातचीत के लिए उनकी शर्तों पर पुलिस तैयार हुई थी। माना जा रहा है कि आज बुधवार को भी सारा दिन स्वास्थ्य भवन के सामने विरोध प्रदर्शन जारी रह सकता है। खास बात ये है कि जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन को सीनियर्स का भी समर्थन मिल रहा है।सीनियर्स ने सारी रात डॉक्टरों के खाने-पीने के लिए हजारों पैकेट फूड, कोल्ड ड्रिंक और ड्राई फ्रूट्स भिजवाए गए। बुधवार सुबह से ही जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन के सामने नारेबाजी शुरू की है और बताया है कि उनके समर्थन में आज सीनियर डॉक्टर्स भी शामिल होंगे।

प्रदर्शन में शामिल हुए पीड़िता के मां-बाप

प्रदर्शन में पीड़िता के परिवार ने भी अपना समर्थन दिखाया है। पीड़िता के पिता ने प्रदर्शन स्थल पर कहा, “आशा करता हूं कि प्रशासन की समझ में यह बात आएगी। आप लोग धैर्य रखें, आप मजबूर होकर आंदोलन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा।” इस प्रदर्शन में पीड़िता की मां भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे आज सड़कों पर हैं, इसलिए मैं घर पर नहीं रह सकी। मुख्यमंत्री लोगों से त्योहार में शामिल होने के लिए कह रही हैं, लेकिन मेरे लिए यही मेरा त्योहार है।” पीड़िता के भाई ने भी प्रशासन से जवाब मांगते हुए कहा, “प्रशासन क्या छिपाना चाहता है? इसे जवाब देना होगा।” उन्होंने आंदोलनकारी डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आप सभी का धन्यवाद, जब तक हमें न्याय नहीं मिलता, कृपया हमारे साथ रहें।” आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पीड़िता की चाची ने कड़ा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कह रही हैं कि परिवार ने मुआवजे की मांग की है, क्या वह इसका कोई प्रमाण दे सकती हैं?” डॉक्टरों की प्रमुख मांग है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीड़िता के सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com