शेयर बाजार की दमदार वापसी, सेंसेक्स 375 अंक बढ़कर बंद

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सत्र में दमदार वापसी की। गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार के मुख्य सूचकांकों में रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 375 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 81,559 और निफ्टी 84 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,936 अंक पर था। यह बीते चार कारोबारी सत्रों में पहला मौका है, जब बाजार हरे निशान में बंद हुए।

बाजार का नेतृत्व निजी बैंकिंग शेयरों ने किया। निफ्टी बैंक 540 अंक या 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,117 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचयूएल, आईसीआईसीआई, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे।

टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा मोटर्स, टाइटन, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप लूजर्स थे। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिली।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 154 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,347 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 178 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,097 पर था। एफएमसीजी, फिन सर्विस और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। वहीं, आईटी, ऑटो, मेटल, पीएसई और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

बोनान्जा पोर्टफोलियो में रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि अमेरिका में जॉब डेटा निराशाजनक आने के कारण शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट हुई थी। इस कारण भारतीय बाजार सोमवार को गिरावट से खुले। आने वाले समय में अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती बाजार के लिए एक बड़ा फैक्टर है। ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com