राहुल गांधी द्वारा चीन की प्रशंसा और भारत की निंदा करना शर्मनाक : मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली। अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर देश में राजनीति लगातार गरमाती जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को राहुल गांधी के चीन को लेकर दिए गए बयान की निंदा करते हुए उसे शर्मनाक बताया।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी को चीन से इतना प्रेम है कि वह देश और दुनिया के किसी भी कोने में जाते हैं, तो चीन द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए करोडों रुपए के चंदे का कर्ज उतारने लग जाते हैं।

भाजपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन को कितना पैसा मिला है कि राहुल गांधी उसका कर्ज नहीं उतार पा रहे हैं। जहां भी जाते हैं, चीन की बड़ाई करते हैं और बताते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था बेहतर है, चीन का प्रोडक्शन बेहतर है, चीन का पॉलिटिकल सेटअप अच्छा है और इंडिया की बुराई करते हैं।

उन्होंने कहा, चीन का कर्ज इतना चढ़ गया है कि राहुल गांधी को उनके हक में रात-दिन बोलना पड़ता है। चीन ने उन पर कितना कर्ज चढ़ा दिया कि वह दिन भर चीन की तारीफ करते हैं और भारत के बारे में अपशब्द बोलते हैं।

बता दें कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका गए हुए हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है। विदेशी यात्रा के पहले दिन, रविवार को वो टेक्सास के डलास पहुंचे थे, जहां पर भारतीय प्रवासी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की करते हुए लिखा था, टेक्सास के डलास में जो भारतीय प्रवासियों और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने मेरा स्वागत किया, उससे मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं इस यात्रा के दौरान सार्थक चर्चा और व्यावहारिक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।

बता दें कि राहुल ने लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीता, हालांकि, उन्होंने वायनाड लोकसभा सीट को छोड़ दिया। राहुल ने वायनाड की सीट से अपनी बहन प्रियंका गांधी को आगे किया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com