हरदीप सिंह पुरी ने पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा को बताया ‘शानदार

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा को शानदार बताया और उनके यूक्रेन दौरे के संदर्भ में कहा कि मसलों के समाधान खोजने के लिए कूटनीति का प्रयोग करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने यहां शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री (यूक्रेन की राजधानी) कीव में हैं।

उन्होंने पोलैंड से ट्रेन से यात्रा की और उनकी यह यात्रा भी शानदार रही। हमारे और पोलैंड के बीच 70 वर्षों का राजनयिक संबंध है और मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि प्रधानमंत्री ने अपने समकक्ष के साथ चर्चा की।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने का भी निर्णय लिया। कीव यात्रा के दौरान भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हमें समाधान खोजने के लिए कूटनीति का उपयोग करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है और मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर यह भावना व्यक्त भी की थी।”

बता दें कि पीएम मोदी पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर हैं। पोलैंड के बाद अब प्रधानमंत्री यूक्रेन रवाना हुए हैं, जहां उनकी मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की से हुई। राष्ट्रपति ने उन्हें यूक्रेन की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, जिस पर एक या दो नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों की निगाहें टिकी हुई हैं।

वैश्विक परिदृश्य में रूस हमेशा से ही भारत का मित्र रहा है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे पर नजरें रहना लाजिमी है। साल 1991 में यूक्रेन को आजादी मिली थी। इसके बाद, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की उस देश की पहली यात्रा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com