दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद नवाब सिंह के रिश्तेदार की संपत्ति पर चला बुलडोजर

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के मामले में प्रशासन ने उसके रिश्तेदार पर चाबुक चलाया है। उसके भाई के साले के कोल्ड स्टोर की बाउंड्री वॉल पर बुलडोजर चलाया गया है।

आरोप है कि ग्राम समाज की जमीन पर नवाब सिंह ने अपने रिश्तेदार के नाम से यह कोल्ड स्टोरेज संचालित किया। बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री गिरा दी गई।

तिर्वा के एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि ऊसर की जमीन पर कोल्ड स्टोर बनाया गया था। 450 वर्ग मीटर पर बांके बिहारी कोल्ड स्टोर की अवैध बाउंड्री वॉल बना ली गई थी। 10 तारीख को नोटिस दिया गया था। सरकारी जमीन पर यह अवैध कब्जा था। यह नवाब सिंह के छोटे भाई के साले हैं। नोटिस के बावजूद इन्होंने अपना कब्जा नहीं हटाया, तब यह कार्रवाई की गई।

किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में फंसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके परिवारजनों की संपत्तियों का खाका प्रशासन तैयार कर रहा है। एसडीएम सदर और तिर्वा एसडीएम भी इस मामले में लेखपालों के माध्यम से जांच करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिले में उनकी कई संपत्तियां हैं, जिन पर निगाहें दौड़ाई जा रही हैं।

आरोप है कि 10 अगस्त की रात करीब 11 बजे तिर्वा कोतवाली के एक गांव में रहने वाली 38 वर्षीय महिला अपनी 15 वर्षीय भतीजी के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के चौधरी चंदन सिंह डिग्री कालेज पहुंची थी। रात दो बजे किशोरी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी कि कालेज का संचालक नवाब सिंह उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा है। इससे पुलिस ने दबिश देकर आपत्तिजनक हालत में नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद बच्ची की बुआ फरार हो गई। अब पुलिस ने उसे दबोच लिया है। पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com