बिना किसी व्यवधान के होगा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, लोकतंत्र होगा कायम : गुलाम अली खटाना

श्रीनगर। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसको लेकर भाजपा एक्शन मोड में है।

जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम नेता और भाजपा के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने विभिन्न प्लेटफार्मों पर कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को कायम रखेंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार का चुनाव बिना किसी व्यवधान के होने जा रहा है। आज जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम है और हम लोगों का भरोसा जीतने में लगे हुए हैं।

कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए गुलाम अली खटाना ने कहा, कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ और। उन्होंने एक नासूर बनाया था। लोगों को डराओ, दबाओ और लाशों पर हुकूमत करो, जबकि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में तरक्की की बात करती है। उन्होंने डर पैदा कर लोगों को दबाकर एक घाव बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने यहां जाति और धर्म की राजनीति कर इसे पिछड़ा रखने का काम किया। मुझे उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।

गुलाम अली खटाना ने कहा कि बांग्लादेश में इस वक्त जो हो रहा है वो बेहद शर्मनाक है। माइनॉरिटी का ख्याल रखना मजॉरिटी का काम है।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की। जिनमें 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं। यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है। जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com