प्रदर्शन कर रही एक छात्रा सृष्टि गुर्जर ने कहा, “ऐसा पहली बार नहीं है, जब पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटना घटित हुई है। बंगाल की संदेशखाली में हुई घटना से सभी वाकिफ हैं। बंगाल में समय-समय पर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं और ममता बनर्जी इनसे अवगत भी हैं, इसके बावजूद वो कुछ भी एक्शन नहीं लेती हैं।”
छात्रा ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “बंगाल में अपराधी ममता बनर्जी की शरण में हैं। आरोपियों को उनका संरक्षण प्राप्त है, इसलिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज में सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में देश भर में डॉक्टर गुस्से में हैं। हत्या के विरोध में चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है।
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। एक आधिकारिक बयान में मंत्रालय ने कहा कि वह स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाने हेतु एक समिति गठित करेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, संगठनों ने कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता के संबंध में अपनी मांगें रखी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की मांगों को सुना है और उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया है।