मानवता को शर्मसार कर अराजकता की दुंदुभी बजा रहे तत्वों से रहना होगा सतर्कः योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानभवन के समक्ष हो रहे 78वें स्वाधीनता समारोह के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश की उत्तम कानून व्यवस्था की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही खतरों की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं सुशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में कानून व्यवस्था सबसे महती भूमिका का निर्वहन करती है। रुल ऑफ लॉ की स्थापना से देश और दुनिया में प्रदेश का परसेप्शन बदला है। विकास और बदलाव के इस क्रांति काल में कुछ लोग अपनी कुत्सित मंशा से समाज में वैमनस्यता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश की एकता-अखंडता को चुनौती देने की मंशा रखने वाले जाति और पंथ के नाम पर समाज में विष घोलने की कोशिश करेंगे। ऐसे स्वार्थी तत्वों द्वारा झूठ-छल और प्रपंच के सहारे किए गए षड़यंत्रों को हमें सफल नहीं होने देना है। अफवाह फैलाने वाले ऐसे स्वार्थी तत्वों को पहचानना होगा। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक के लिए तीन अधिकारियों के चयन का भी जिक्र किया।

कुत्सित प्रयासों का देना होगा मुंहतोड़ जवाब

सीएम योगी ने कहा कि जागरुक नागरिक होने के नाते हम अपने आस-पड़ोस में घटित होने वाली घटनाओं से अनभिज्ञ नहीं रह सकते, जो ताकतें आज हमारे देश के पड़ोस में मानवता को शर्मसार करते हुए अराजकता की दुंदुभी बजा रही हैं, वे हमारे गांव, नगर व कस्बे के सामाजिक सौहार्द्र को भी मिटाने का कुचक्र रच सकती हैं। हमें इन विभाजनकारी ताकतों को पहचानना होगा, इनसे सावधान रहते हुए कुत्सित प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा।

सही नीति, साफ नीयत और सफल क्रियान्वयन बना अपराध नियंत्रण का आधार

सीएम योगी ने इस बात का उल्लेख किया कि प्रदेश सरकार की सही नीति, साफ नीयत और सफल क्रियान्वयन से अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो के आंकड़े भी इसकी पुष्टि करते हैं। महिला संबंधित अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। चिह्नित माफिया और दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्रवाई से प्रदेश में घोर आतंक का माहौल समाप्त हुआ है। आज प्रदेश दंगा मुक्त है, पर्व और त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हो रहे हैं।

रुल ऑफ लॉ लागू करने के लिए बधाई के पात्र हैं पुलिस बल के जवानः सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस बल के जिन जवानों ने उत्तर प्रदेश के अंदर रुल ऑफ लॉ के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान दिया है, वे सभी अभिनंदन के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल देने के लिए अहर्निश प्रयास करने वाले सभी वीर जवानों को हृदय से बधाई देते हुए उनका अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक के लिए इस वर्ष तीन अधिकारियों का चयन किया गया है। इनमें अनुराग आर्य (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली), विपुल कुमार सिंह (पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ) व अरुण कुमार (हेड कॉन्सटेबल, बिजनौर) को इस वर्ष उत्तर प्रदेश की गृह विभाग की टीम ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महान देशभक्तों, महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति और देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए अपने आप को बलिदान करने वाले भारत माता के वीर सपूतों का स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com