नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी परीक्षार्थियों को धोखेबाजों से आगाह किया

नई दिल्ली। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय से संबद्ध नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने साफ किया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सोशल मीडिया पर नीट पीजी 2024 परीक्षा के संभावित पेपर लीक का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसी रिपोर्ट्स झूठी और भ्रामक हैं।

इस संबंध में भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की कल जारी विज्ञप्ति में परीक्षार्थियों को आगाह करते हुए कहा गया है कि टेलीग्राम चैनल में पेपर लीक होना का दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक है। एनबीईएमएस ने कहा है कि कुछ बेईमान एजेंट टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से झूठे और फर्जी दावे कर रहे हैं। धोखेबाज बड़ी रकम के बदले आगामी नीट-पीजी 2024 परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं।

एनबीईएमएस ने सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सच तो यह है कि अभी तक नीट-पीजी 2024 के प्रश्नपत्र तैयार ही नहीं किए गए हैं। एनबीईएमएस ने ऐसे धोखेबाजों और उनके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह धोखेबाज नीट-पीजी 2024 के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर कोई प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का वादा करता है तो इसकी सूचना एनबीईएमएस को दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com