नई दिल्ली। राज्यसभा की रिक्त सीटों पर मतदान की घोषणा हो गई है. चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 सीटों के लिए बुधवार को चुनाव का एलान कर दिया. चुनाव आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 12 सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त और 27 अगस्त निर्धारित की गई है.
14 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना
चुनाव आयोग ने बताया कि राज्यसभा चुनाव के लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 अगस्त नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 12 के 12 राज्यसभा सीटों के लिए तीन सितंबर को ही चुनाव होगा और तीन सितंबर को ही परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.
राज्यसभा में भाजपा के पास 86 और कांग्रेस के पास 26 सीटें
राज्यसभा में भाजपा की संख्या अब 90 से नीचे हो गई है. राज्यसभा में एनडीए के पास सिर्फ 101 सीटें हैं. यह सीटें बहुमत से काफी ज्यादा कम है. राज्यसभा में वर्तमान में 226 सदस्य हैं. इसमें भाजपा 86, कांग्रेस 26, टीएमसी 13, वाईएसआरसीपी 11, आप 10 और डीएमके सात सीटों पर काबिज है. बता दें, राज्यसभा के 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नामित करते हैं.