मध्य प्रदेश आज अंगदान के लिए दिल्ली में होगा पुरस्कृत

भोपाल। मध्य प्रदेश को 14वें भारतीय अंगदान दिवस (आईओडीडी) के अवसर पर “अंगदान/प्रत्यारोपण में उभरते राज्य/केंद्र शासित प्रदेश” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री जेपी नड्डा आज नई दिल्ली में मध्य प्रदेश को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करेंगे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि राज्य में अंगदान प्रक्रिया को सहज और जन-सुविधाजनक बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंगदान जीवनदान है।अंगदान महान सेवा है। दान किया गया एक अंग किसी के जीवन को नई उम्मीद और खुशियां दे सकता है। अंगदान से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को जीवन का दूसरा मौका मिल सकता है। यह एक सामूहिक प्रयास है जिससे हम एक बेहतर और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंगदान के महत्व के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com