निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं

लखनऊ/प्रयागराज, 20 जुलाई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को वर्ष 2024 की हाईस्कूल की कम्पार्टमेन्ट/इम्प्रूवमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं निष्पक्ष, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। मंडलों एवं जनपदों से प्राप्त सूचनानुसार परीक्षा के दौरान किसी भी जनपद में कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई तथा परीक्षा सकुशल कराई गई। प्रदेश में निर्धारित कुल 93 परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी की निगरानी में 41 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी।

अनुचित साधनों का नहीं हुआ उपयोग

प्रथम पाली में हाईस्कूल की कम्पार्टमेन्ट / इम्प्रूवमेन्ट की परीक्षा में कुल पंजीकृत 20,729 परीक्षार्थियों में से 1,851 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट में कुल पंजीकृत 23,633 परीक्षार्थियों में 1,350 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 3,201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पाली की परीक्षाओं में कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com