लखनऊ। पर्यावरण को संरक्षित और संतुलित बनाए रखने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहा अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम , बहुत ही कारगर साबित होगा । इस अभियान की शुरुआत माननीय मोदी जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के दिन वृक्षारोपण करके की । उक्त बाते भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने शास्त्रार्थ फाउंडेशन द्वारा मयूर रेसीडेंसी इन्दिरा नगर लखनऊ में आयोजित वृक्षारोपड़ के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही ।
मनीष शुक्ला ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम” अभियान पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा । शुक्ल ने कहा कि ऐसे प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देंगे।भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनकर जन सहभागिता के माध्यम से इतिहास रचती रही है। स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आहवान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश की। निश्चित ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान भी देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा।
मनीष शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस महाभियान में 30-35 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है । यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में शुरू किया जा चुका है । श्री शुक्ला ने बताया कि 20 जुलाई को रिकॉर्ड पौधरोपण कर वृक्षारोपण महाभियान के महापर्व में हर कोई हिस्सा लेगा. इन पौधों की देखभाल हो सके, इसके लिए भी समय-समय पर कार्यक्रम चलेंगे. प्रवक्ता ने आग्रह किया कि जो व्यक्ति पेड़ लगाए, वह उसकी सुरक्षा भी करे. पूर्व पार्षद राजकुमार वर्मा ने,मिथिलेश मिश्रा, उदयवीर सिंह योगेंद्र पाठक, सदानंद शर्मा, विनोद शुक्ला, श्रीमती शशि पाठक, बिन्नी श्रीवास्तव, प्रियंका पांडेय, वी के सिंह , बृजपाल, रविन्द्र जायसवाल, अभिनव श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डे ने किया ।