लखनऊ: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर, गोमतीनगर में चल रही राष्ट्र स्तरीय वी-लॉग कार्यशाला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे द केरला स्टोरी के राइटर प्रसिद्ध लेखक नेशनल अवार्ड से सम्मानित सूर्यपाल सिंह थे। इसकी अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रो सर्वनारायण झा ने की तथा मुख्य अतिथि द केरला स्टोरी के लेखक सूर्यपाल सिंह का स्वागत किया। मुख्य अतिथी सूर्यपाल सिंह ने स्क्रीन राइटर को लेकर संस्कृत V लॉग कार्यशाला में सम्बोधित करते हुये कहा की हमें व्लाग बनाते समय स्क्रीन राइटिंग सबसे पहले लिखना होता हैं, हमें इसे निरंतर लिखना चाहिये लेखन की सहायता से हम अच्छे व्लाग का निर्माण कर सकते हैं,व्लाग बनाते समय कई बार कई सीन को एकत्रित करके एक बाइट बनती हैं हमें विषय की शुरुआत से उसके अंतिम विषय तक जाना चाहिये। लेखन कुछ भी हो वह रचनात्मकता से जुडा होना चाहिये। सोशल मीडिया के प्रख्यात एडीटर दिनेश एस. यादव ने भी कहानी संग्रह को लेकर प्रशिक्षण दिया ।
वी-लॉग के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्र नई नई तकनीक से व्लाग बनाकर भारतीय सभ्यता और संस्कृति के बारे में संस्कृत भाषा में बनाये गये व्लाग आमजन को प्रेरित करेंगे। कार्यशाला समन्वयक डा.अमृता कौर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संस्कृति एवं संस्कृत का प्रचार-प्रसार के साथ साथ ऐतिहासिक स्मारको का वीडियो लॉग (Vlog) द्वारा सरल संस्कृत में परिचय एवं महत्व देना है। जिससे आमजन इसके बारे में जान सकें। इस अवसर पर मनोज मिश्रा ने छात्रों को शारीरिक व्यायाम संस्कृत माध्यम में अभ्यास करवाया गया।