रूस के दागेस्तान में गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

मास्को: दक्षिणी रूस के दागेस्तान गणराज्य में रविवार को हुए हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कहा, 23 जून को माखचकाला और डर्बेंट शहरों में हुए आतंकवादी हमले में 46 लोग घायल हो गए। उसने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों और नागरिकों सहित कुल 20 लोग मारे गए हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, यह गोलीबारी रविवार को तटीय शहर डर्बेंट और दागेस्तान की राजधानी माखचकाला में दो चर्चों, एक यहूदी पूजा स्थल सिनेगॉग और एक यातायात पुलिस चौकी पर हुई। हमलों के पीड़ितों के लिए मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। दागेस्तान गणराज्य में हुए सिलसिलेवार आतंकी हमलों में कम से कम 15 पुलिस अधिकारी भी मारे गए। हालांकि अब स्थिति पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। छह सशस्त्र हमलावरों को मार गिराया गया है।

राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति के अनुसार रूसी जांच समिति ने आतंकवादी हमलों और गोलीबारी से संबंधित कानून के तहत केस दर्ज किए हैं और साथ ही दागेस्तान में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। दागेस्तान रूस के सबसे अधिक विविधता वाला क्षेत्र है, जहां अलग-अलग भाषा और नस्ल के लोग रहते हैं। समाचार एजेंसी ने बताया, हमलों के बाद रूस के यहूदी समुदाय संघ ने लोगों से आग्रह किया कि वे दागेस्तान में हुए हमले पर कोई प्रतिक्रिया न दें। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, माखचकाला और डर्बेंट में सभी मनोरंजन कार्यक्रम अगली सूचना तक रद्द कर दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com